September 30, 2025
img_20250202_1721567505349849942902545.jpg

5 की मौत, जिसमें 4 शिवपुरी के, 37 यात्री घायल
शिवपुरी। महाराष्ट्र से 48 तीर्थयात्रियों को लेकर गुजरात के द्वारका जा रही यात्री बस डांग जिले में सड़क किनारे खाई में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस ड्राइवर सहित 5 लोगों को मौत हो गई, जिसमें 4 मरने वाले शिवपुरी के हैं।
रविवार की सुबह 4 बजे गुजरात के डांग जिले के सापूरारा के पास श्रद्धालुओं से भरी यात्री बस एक खाई में गिर गई। इस हादसे में मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के बस ड्राइवर सहित शिवपुरी के 4 लोगों की मौत हो गई। यानि हादसा गुजरात में हुआ और मातम शिवपुरी के बदरवास जनपद के दो गांव में पसर गया। मरने वालों में बस ड्राइवर रत्नलाल जाटव सिरोंज विदिशा, भोलाराम कुशवाह नि. रामगढ़ शिवपुरी, गुड्डी राजेश यादव नि. रामगढ़ शिवपुरी, कमलेश वीरपाल यादव रामगढ़ शिवपुरी एवं बृजेंद्र उर्फ पप्पू यादव निवासी बिजरौनी शामिल है। आज सुबह जैसे ही रामगढ़ और बिजरौनी गांव में हादसे की खबर पहुंची, तो चार परिवारों सहित गांव में माहौल गमगीन हो गया।
इस हादसे में मृत हुए लोगों को मध्यप्रदेश के।मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 4- 4 लाख रुपए सहायता की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page