
गया था मछली पकड़ने, खुद ही जान गंवा बैठा, डूबने से हुई मौत
शिवपुरी। जिले के करेरा विधानसभा के दिनारा क्षेत्र में स्थित बिलरऊ नदी पर मछली पकड़ने गए एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम छितीपुर में रहने वाला 55 वर्षीय गिरवल पुत्र हरभान लोधी, अपने छोटे भाई के साथ शनिवार की सुबह 5 बजे बिलरऊ नदी में मछली पकड़ने को गया। उसके भाई ने बताया कि नदी किनारे पैर फिसलने से गिरवल पानी में जा गिरा। बताते हैं कि गिरवल तैरना जानता था, लेकिन नदी में पानी का तेज बहाव होने की वजह से पानी के भंवर में फंस जाने से वो पानी से बाहर नहीं निकल पाया।
पानी में डूबने के बाद जब गिरवल का पता।नहीं चला, तो फिर उसकी तलाश शुरू की। लगभग आधा घंटे के बाद तलाशी के दौरान आधा किमी दूर नदी में गिरवल की लाश मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मछली पकड़ने के दौरान नदी में गिरकर मृत हुआ गिरवल
1 thought on “गया था मछली पकड़ने, खुद ही जान गंवा बैठा, डूबने से हुई मौत”