
पोहरी के पास पेड़ से टकराई कार, बूंदी राजस्थान की महिला छोड़ गई दुनिया, 4 घायल
शिवपुरी। कहते हैं कि समय कब-किसको-किस हाल में पहुंचा दे, कुछ पता नहीं। ऐसा ही कुछ बुधवार को सुबह पोहरी-श्योपुर रोड पर हुआ, जिसमें एक कार पेड से टकरा गई। जिससे उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि 4 घायल होकर अस्पताल पहुंच गए। महत्वपूर्ण बात यह है कि उक्त परिवार रिश्तेदारी में हुई गमी में शामिल होने जा रहा था, और खुद गमजदा हो गया।
बूंदी राजस्थान में रहने वाली रूपकंवर (60) पत्नी रघुराज सिंह, शिवराज सिंह (58), मिथलेश पत्नी शिवराज सिंह, देवेंद्र राजपूत (37) और चांद कवर हाडा आज कार से पोहरी के हररई गांव में अपने एक रिश्तेदार के यहां गमी में जा रहे थे। सुबह 9 बजे जब कार शिवपुरी-श्योपुर रोड पर थी, तभी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार रूपकंवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शेष चारों लोग भी बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस परिवार में हुई गमी में यह परिवार शामिल होने जा रहा था, उन्हें भी जब सूचना मिली, तो वो भी अस्पताल पहुंच गए।
