
पोहरी में नरवाई की लपटों से घिरी पोहरी नप की दमकल, स्टाफ ने कूदकर बचाई जान
शिवपुरी। आग बुझाने के लिए नगर परिषद पोहरी की फायर ब्रिगेड रविवार की दोपहर खुद ही जलकर खाक हो गई। दमकल की यह गाड़ी पोहरी के भेंसरावन में जल रही नरवाई को बुझाने गई, तो लपटों में दमकल घिर गई, और स्टाफ ने बमुश्किल कूदकर अपनी जान बचाई।
आज दोपहर पोहरी के ग्राम भेंसरावन में फसल कटने के बाद जो ठूंठ (नरवाई) रह गए थे, उसमें एकाएक आग लग गई। तपती धूप के बीच भड़की आग की लपटों ने उस समय विकराल रूप धारण कर लिया, जब हवाओं का रुख तेज हो गया। आग ने जब खेतों के साथ ही रिहायशी बस्तियों की तरफ रुख किया, तो फिर आग बुझाने के लिए पोहरी नगर परिषद की एकमात्र दमकल को बुलाया।
आग की भयावहता को देख फायर ब्रिगेड का ड्राइवर व स्टाफ यह सोचकर खेतों के बीच पहुंच गया कि जल्दी आग को बुझा लेंगे। लेकिन आग की लपटों ने धोखा दे दिया और देखते ही देखते दमकल की गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। एकाएक आग की लपटों से घिरने से डरे-सहमे कर्मचारी गाड़ी से कूदकर जान बचाकर भागे। जब दमकल स्टाफ ने दूर से देखा तो चंद मिनिट में आग बुझाने वाली फायर ब्रिगेड जलकर खाक हो गई।
अब आग लगी तो क्या होगा..?
पोहरी नगर परिषद में एकमात्र फायर ब्रिगेड है, जो पोहरी सहित आसपास के क्षेत्रों में आग लगने पर यही दमकल आग बुझाने के लिए जाती थी, लेकिन अब वो ही जलकर खाक हो जाने से बड़ा संकट गहरा गया। अब यदि पोहरी क्षेत्र में आग लगी, तो फिर उसे कैसे बुझाया जाएगा।

