
यूं टाइप नालियां बनी कचराघर, नहीं होती सफाई, दुकानदारों के खिलाफ बना रहे माहौल
शिवपुरी। शहर में सफाई व्यवस्था चारो खाने चित्त है, और रिहायशी इलाकों के अलावा बाजार में गंदगी बिखरी पड़ी है। वहीं दूसरी ओर नपा के जिम्मेदार दुकानदारों पर जुर्माना करके वसूली की तैयारी में है।
आज दोपहर नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा व सीएमओ इशांक धाकड़ अपने नपा अमले को लेकर सदर बाजार पहुंचे, और दुकानों के सामने कचरा देखकर उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करने लगे। दुकानदारों ने कहा कि दुकानों के सामने नपा के ही कर्मचारी कचरा फेंक जाते हैं। इतना ही नहीं दुकानदारों ने यह भी बताया कि पूरे शहर में जगह – जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। धर्मशाला रोड सहित गर्ल्स स्कूल के पास एवं लुहारपुरा पुलिया के सामने सड़क पर ही नगरपालिका कचरा डंप करके गंदगी कर रही है, तो उस कचरे का जुर्माना नपा के जिम्मेदारों से क्यों ना वसूला जाए।
दुकानदारों ने जब नपा की इस जबरिया वसूली का विरोध किया, तो नपा के जिम्मेदारों ने सफाईकर्मी को गलत नाम से संबोधित करने के मुद्दे को हवा देने की कोशिश की। दुकानदार भी एकजुट हो गए, तो नपा के कर्ताधर्ता अपने वसूली के मंसूबों को पूरा नहीं कर पाए।
