
खेत में से पानी का पाइप डालने पर दो पक्षों में चली लाठियां, आधा दर्जन घायल
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम अमरपुर में दो पक्षों में पानी देने के लिए डाले गए पाइप की वजह से विवाद हो गया। गाली-गलौच से शुरू हुआ यह विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। जिसमें एक पक्ष के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अमरपुर गांव में रहने वाले परमाल कुशवाह अपने भाई देवेंद्र और रिश्तेदार रवि कुशवाह के साथ खेत पर गए तो वहां हाकिम और मौकम परिहार की पानी की लेजम उनके खेत में से होकर डाली गई थी। जिसे देखकर देवेंद्र ने मौकम को फोन लगाकर पाइप हटाने के लिए कहा, तो मौकम ने देवेंद्र को फोन पर ही गाली गलौज कर दी।
कुछ देर बाद मौकम अपने साथी हाकिम परिहार, गोलू परिहार और पपुआ परिहार खेत पर आ गए। उक्त चारों ने पहले तो गाली गलौज करते हुए लाठियों से हमला कर दिया। गोलू ने परमाल के सिर में लाठी मारी और देवेंद्र के भी सिर और पीठ में लाठियां मारी। बीच बचाव करने आई देवेंद्र की। मां शीला कुशवाह के भी सिर व हाथ में चोट आई।राजेंद्र कुशवाह, रवि, गोविंद और मुकेश कुशवाह भी इस हमले में चोटिल हो गए। पुलिस ने घायलों को मंडिकल के लिए भेजकर चारों हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
हमलेमें घायल कुशवाह परिवार का सदस्य