
रेत माफियाओं को संरक्षण देने, मुख्यमंत्री यादव होने की वजह से विधायक की पांचों उंगली घी में
बोले विधायक: हमने तो किसी को मिलने से नहीं रोका, उनकी समस्या समझ से परे
शिवपुरी। जिले में भारतीय जनता पार्टी में चल रही अंदरूनी खींचतान अब सड़कों पर आ गई। गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत रावत ने सर्किट हाउस पर भाजपा जिलाध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद मीडिया से रूबरू होकर कोलारस विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाए। इतना ही नहीं, उन्होंने विधायक पर सिंधिया से ना मिलने देने तथा मुख्यमंत्री यादव होने की वजह से विधायक की हर तरफ चांदी होने की बात कही।
मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा नेता यशपाल रावत ने कहा कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र में विधायक के संरक्षण में सिंध के 40 किमी लंबे किनारे पर 15 घाट से रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है। यशपाल ने कहा कि हमने अमृत योजना के तहत दो तालाब बनवाए तथा सीसी सड़कें बनवाईं, जिसका भुगतान भी विधायक नहीं होने दे रहे। उन्होंने कहा कि हम भी कांग्रेस छोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में आए थे, लेकिन अब हमारी कोई पूछ नहीं है। विधायक सिंधिया के अधिक नजदीक हैं, इसलिए वो हमें उनसे मिलने नहीं दे रहे। हमने सिंधिया के पीए से भी बात की, लेकिन विधायक के बीटों की वजह से हम सिंधिया से अपनी बात नहीं कह पा रहे हैं।
यशपाल ने कहा कि विधायक के साथ एक तरफ सिंधिया हैं, तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भी यादव होने की वजह से उनके साथ हैं। इसलिए hm जैसे छोटे कार्यकर्ताओं की कोई पूछ परख नहीं है। अब जब भी केंद्रीय मंत्री सिंधिया आएंगे, तो हम उनसे मुलाकात करके अपनी बात कहेंगे, फिर भी बात नहीं बनती, तो हम पार्टी छोड़ देंगे।
विधायक बोले: पता नहीं वो ऐसा क्यों बोल रहे
उधर कोलारस विधायक महेंद्र यादव का कहना है कि हमें यह नहीं पता कि कौन से ताला। और सदक बनवा दी। यदि वो हमें बता दें, तो हम भी भुगतान कराने का प्रयास करेंगे। जहां तक केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की है, तो उनसे तो कोई भी मिल सकता है, और वो भी उनसे मिल चुके हैं। हमें तो समझ नहीं आ रहा कि वो हमारे बारे में ऐसा क्यों बोल रहे हैं।
