
शिवपुरी। कोटा-झांसी फोरलेन पर सुरवाया थाना क्षेत्र में अमोला घाटी के पास बुधवार की देर शाम एक बाइक में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
सुरवाया थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़ी बरोद निवासी धनीराम आदिवासी और प्रताप आदिवासी बाइक से अपने घर वापस आ रहे थे। इसी बीच अमोला घाटी के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों की सूचना पर सुरवाया थाना पुलिस स्टाफ ने श्वान का पीएम करवाया और गांव में जाकर जानकारी ली। सुरवाया थाना प्रभारी अरविंद छारी का कहना है कि टक्कर मारने वाली ऑल्टो कार धुंध निकाली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
