September 30, 2025
img_20250507_2009585577047457567663039.jpg

शिवपुरी। संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 8 मई से 10 मई तक शिवपुरी जिले के दौरे पर रहेंगे। तीन दिवसीय प्रवास के दौरान वे विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 8 मई रात्रि लगभग 8 बजे शिवपुरी पहुंचेंगे। इसके बाद वे माधव विहार कॉलोनी और मोती बाबा मंदिर क्षेत्र में मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करेंगे। इसी प्रकार 9 मई को
सुबह 11 बजे पवा-सिद्ध मार्ग पर रेपी नदी पर बने पुल का उद्घाटन करेंगे। रिझोदा, एजवारा और श्रीपुरचक में शोक संवेदनाएं व्यक्त करने जाएंगे एवं नैनागिरी में ग्राम चौपाल लगाएंगे। बरोदिया (बिजरोनी) में विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया अगले दिन 10 मई को सुबह 10:15 बजे नक्षत्र गार्डन में सोशल मीडिया टीम से मिलेंगे, इसके बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण और स्टाफ से संवाद करेंगे। दोपहर 12:20 बजे कलेक्ट्रेट में दिशा बैठक और इसके बाद प्रेसवार्ता होगी। 3 बजे आईटीआई शिवपुरी में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। माधवराव सिंधिया खेल परिसर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे, इसके पश्चात अशोकनगर जिले के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page