
नगरपालिका में उठापटक की चर्चा जोरो पर, विधायक बोले: विकास के मुद्दों पर की बात
शिवपुरी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मंगलवार को मुलाकात करने शिवपुरी के नेता पहुंचे। शिवपुरी विधायक के अलावा नगरपालिका के नेताओं की मौजूदगी से यह चर्चा भी चल निकली है कि नपा में उठापटक की तैयारी है।
शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, नगरपालिका में पार्षद ओमी जैन और पार्षद पति भानु दुबे ने आज दिल्ली में जाकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात की। ज्ञात रहे कि नगरपालिका में चल रही मनमानी और पिछले दिनों नपाध्यक्ष पुत्र के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद हुए कांग्रेस के प्रदर्शन से भी भाजपा खेमे में खलबली है। इस सम्बन्ध में जब विधायक देवेंद्र जैन से बात की, तो उनका कहना था कि हम तो अपने विधानसभा क्षेत्र में अटके विकास कार्यों के संबंध में चर्चा करने गए थे। नपा में फेरबदल के सवाल पर विधायक ने कहा कि हमने इस संबंध में कोई बात नहीं की।
चूंकि विधायक के साथ नपा के पार्षद ओमी जैन और पार्षद पति भानु दुबे भी मिलने गए थे, इसलिए यह संभावना प्रबल है कि नगरपालिका में चल रही मनमानी और शहर की बदहाली पर चर्चा करने के साथ ही उठापटक हो सकती है। क्योंकि शिवपुरी की राजनीतिक कमान अब केंद्रीय मंत्री सिंधिया के हाथों में ही है।
