
शिवपुरी। श्री सिद्धेश्वर बाणगंगा मेले।में आमजन को।कानूनी जानकारी देने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की एक प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसका शुभारंभे सोमवार को किया गया।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की कार्य योजना के अंतर्गत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी राजेंद्र प्रसाद सोनी की अध्यक्षता में 19 मई को सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड शिवपुरी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य कानूनी जानकारी जन जन तक पहुंचे। मेला में आने वाले सभी लोगों को कानूनी सहायता के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश अशोक कुमार शर्मा, पंचम जिला न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह, चतुर्थ जिला न्यायाधीश कौशलेंद्र सिंह भदोरिया एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रंजना चतुर्वेदी एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी प्रत्यक्षा कुलेश आदि न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
