
करैरा विधायक ने वीडियो कॉल पर जवान से कहा: तुमने तो अपना नाम कर लिया
शिवपुरी। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के बीच बीते 7 मई की रात पुछ सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग में बॉर्डर पर तैनात रविन्द्र राजा परमार के पैर में गोली लगी है। आर्मी जवान के परिवार से मिलने शुक्रवार को करेरा विधायक पहुंचे, तथा वीडियो कॉल पर घायल जवान से विधायक ने कहा कि तुमने तो अपना नाम कर लिया।
यूं तो ग्राम जनौरी दिया जिले में आता है, लेकिन यह करेरा विधानसभा में आता है। इस गांव में रहने वाले आर्मी जवान रविन्द्र राजा परमार दो माह की छुट्टी पर अपने घर आए थे, तथा उन्हें 12 मई को वापस जाना था, लेकिन पाकिस्तान से युद्ध होने की स्थिति में रविन्द्र की छुट्टी निरस्त कर बॉर्डर पर बुला लिया था। बीते 7 मई की रात भारत-पाक सीमा के पूछ सेक्टर में तैनात रविन्द्र ने 130 गोले दागे थे, लेकिन इसी दौरान पाकिस्तान की ओर से चलाई गई एक गोली पैर की मांसपेशियों में फंस गई। रविन्द्र को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह जानकारी मिलने पर करेरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक आज ग्राम जनौरी में आर्मी जवान रविन्द्र के घर पहुंचकर परिजनों से चर्चा करने के अलावा घायल जवान रविन्द्र से वीडियो कॉल पर बात करके हालचाल जाना।
यह हुई विधायक की जवान से बातचीत
करेरा विधायक रमेश खटीक ने घायल आर्मी जवान रविन्द्र परमार से कहा कि यह तो खुशी की बात है कि तुम लोगों ने अपना नाम करके अपने परिवार को गौरवान्वित किया है। घायल जवान रविन्द्र ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। विधायक ने जवान से कहा कि वहां कोई जल्दबाजी नहीं करना, और जल्दी स्वस्थ्य होकर आओ तो फिर मुलाकात करेंगे।


घायल आर्मी जवान रविन्द्र वीडियो कॉल पर बात करते।हुए, दूसरे चित्र के परिजनों से मिलते करेरा विधायक








