शिवपुरी। जिले के करेरा कस्बे में गुरुवार की दोपहर मंडी के पास बीएसएनएल ऑफिस परिसर में एकाएक आग भड़क गई। जिसमें सड़क किनारे रखे छोटे दुकानदारों के स्टॉल जलकर खाक हो गए।
करेरा मंडी के पास स्थित बीएसएनएल ऑफिस से लगे हुईं दुकानों के पास हुए शॉर्ट सर्किट से आग भड़क गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने अपने आसपास की लकड़ी की स्टालों को अपने आगोश में ले लिया। ऐसे किनारे स्टाइल लगाने वाले भी अपनी दुकानों को जलते हुए देखते रहे, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह से किसी ने पानी से उसे बुझाने का प्रयास नहीं किया।
फिर गुल हुई बिजली
यूं तो शिवपुरी मुख्यालय पर भी बिजली की अघोषित कटौती का दंश शहरवासी झेल रहे हैं, लेकिन करेरा में बिजली अधिक गुल हो रही।है। आज दोपहर में जब सड़क किनारे यह आग लगी, तो बिजली कंपनी को लाइट काटने का फिर मौका मिल गया। जिसके चलते करेरा नगर की बिजली फिर घंटों के लिए गुल कर दी गई।