
करंट लगने से मजदूर की मौत, संदिग्ध परिस्थितियों में मृत हुई किशोरी
शिवपुरी। शहर से 3 किमी दूर बडौदी में शुक्रवार को एक मजदूर को बेल्डिंग के समय करंट लगने से मौत हो गई। जबकि शनिवार की सुबह जिला अस्पताल में लाई गई 14 वर्षीय किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में दम तोड़ दिया।पुलिस ने श्वांके पीएम करवाकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
शिवपुरी शहर के साईसपुरा मस्जिद के पास रहने वाले 36 वर्षीय शफीक यूं तो पेंटिंग का काम करता था, लेकिन बरसात की वजह से पेंटिंग का काम ना मिलने की वजह से वो बड़ौदी पर एक बेल्डिंग की दुकान पर काम करने लगा था। शुक्रवार की शाम को शफीक जब बेल्डिंग के रहा था, तभी एक लोहे की चादर में करंट आ जाने से उसे जोरदार झटका लगा। स्थानीय लोग शफीक को लेकर जिला अस्पताल आए, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना पोहरी के चकराना गांव की है, जहां रहने वालों 14 वर्षीय वंशिका धाकड़ ने शनिवारबकी सुबह जिला अस्पताल।में दम तोड़ दिया। किशोरी की मौत के दौरान उसके मुंह से झाग निकल रहा था, जिसके चलते मामला संदिग्ध लग था है। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पीएम हाउस पर खड़े शफीक के परिजन
1 thought on “करंट लगने से मजदूर की मौत, संदिग्ध परिस्थितियों में मृत हुई किशोरी”