September 30, 2025
img_20250509_1348092326907355631908385.jpg

लड़ाई का कारण सुनकर पुलिस वाले भी बिना मुस्कुराए नहीं रह पाए
शिवपुरी। शहर कोतवाली अंतर्गत ग्राम राठौर में गुरुवार की शाम एक शादी समारोह में खाने के दौरान आई कच्ची पूड़ी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में न केवल जमकर मारपीट हुई, बल्कि बंदूक भी हवा में लहरा दी गई। इस झगड़े में महिला सहित 3 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को सुलझाया।
गुरुवार को ग्राम रातौर में हो रहे एक विवाह समारोह में शामिल होने देवेंद्र सेम, उनकी पत्नी सोनम और भतीजा गिरीश के साथ गए थे। शादी में जब खाना खाने के लिए उक्त तीनों लोग बैठे, तो देवेंद्र को पूड़ी बांट रहा अन्नू सेन कच्ची पूड़ी दे गया। इस पर देवेंद्र ने कहा कि यह पूड़ी कच्ची है, इसकी जगह ट्रे में रखी दूसरी पूड़ी दे दो। अन्नू ने जब दूसरी पूड़ी देने से मना किया, तो देवेंद्र बिफर गए।
बस फिर क्या था, कच्ची पूड़ी का विवाद की ऐसा रंग लाया कि अन्नू,सेन, जानी सेन, रामकिशन सेन और सोनू ने देवेंद्र के साथ गाली गलौच कर दी। जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने देवेंद्र और उसके भतीजे गिरीश की मारपीट कर दी, जबकि सोनम का हाथ मरोड़ दिया। शादी समारोह में एकाएक हुई मारपीट को देख भगदड़ सी मच गई, तथा इस बीच कोई बंदूक भी हवा में लहराता हुआ आ गया।
घटना की सूचना मिलते ही शादी समारोह में पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग करवाया तथा बंदूक वाले को भी सख्त हिदायत दी। पुलिस ने जब विवाद का कारण पूछा तो बताया कि कच्ची पूड़ी पर झगड़ा हो गया। यह बात सुनकर पुलिस वालों ने मुस्कुराते हुए समझाया कि कच्ची की जगह अच्छी सिकी हुई पूड़ी दे देते, तो कम से कम यह विवाद तो नहीं होता।

कच्ची पूड़ी पर हुए विवाद को सुलझाती पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page