शिवपुरी। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश स्तर पर जारी ऑपरेशन मुस्कान ” के तहत गुम अव्यस्क बालक बालिकाओ की दस्याताव हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
थाना बैराड मे दिनांक 04.12.2024 को फरियादी निवासी खरई जालिम हाल गायत्री मंदिर के पास बैराड़ में उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि मेरी नाबलिक लडकी उम्र करीबन 16 साल को संदेही कारू कुशवाह निवासी खरई जालिम का बहला फुसला कर लें गया। उक्त रिपोर्ट पर थाना बैराड पर अपराध क्रमांक 428/2024 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत बालिका का दस्तयाब करने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने हेतु 5000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एंव एसडीओपी पोहरी सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बैराड विकास यादव द्वारा प्रकरण मे अपहृता की तलाश हेतु काफी प्रयास किये जा रहे थे अपहृता की तलाश मे पुलिस द्वारा कड़ी से कडी जोडते हुये मेला चेरभू जिला सूर्यापेट तेलागंना से अपहृता बालिका को दस्तयाब किया गया।
इनकी रही भूमिका: :
निरी विकास यादव, सउनि हरिओम पाण्डेय, प्र.आर. 673 गोविन्द सिह भदौरिया आर. 1076 रणजीत रावत, आर. 802 अमित कुमार, आर. 960 अरूण जादौन म.आर. 1072 नेहा शुक्ला, सैनिक 02 सावित्री बाई की विशेष भूमिका रही।