
एक ही पेड़ पर लटकी मिली महिला और युवक की फांसी के फंदे पर लाश
दोनों के बीच था प्रेम प्रसंग, पुलिस दोनों पक्षों के बयान लेकर जांच करने की बात कह रही
शिवपुरी। जिले के करेरा थाना क्षेत्र के ग्राम खडीचा में शुक्रवार की सुबह एक कुएं पर बनी टपरिया के बाहर एक महिला और एक युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर करेरा पुलिस ने श्वान को उतरवाया और पीएम के लिए भेज दिया।
करेरा के ग्राम खडीचा में रहने वाला नरेश मिश्रा (32) और रीना रावत (30) का शव नरेश के खेत पर बनी टपरिया के बाहर नीम के पेड़ पर एकही रस्सी से दोनों के शव लटके मिलें। मृतक नरेश के छोटे भाई बंटी मिश्रा ने पुलिस को बताया कि मेरा भाई नरेश खेत पर ही टपरिया बनाकर उसमें रहता था। आज सुबह टपरिया के पास लगे नीम के पेड़ पर नरेश और रीना के शव फांसी पर लटके मिले।
नरेश अविवाहित था, जबकि रीना शादीशुदा होने के साथ ही उसकी दो बेटियां भी हैं। रीना और नरेश के खेत पास पास हैं, तथा वो अपने परिवार के साथ खेत पर ही निवास करती थी। लाशों के पास पुलिस को एक बैग भी मिला है, जिसमें। नरेश और रीना के कपड़े रखे हुए मिले। जिससे यह आशंका भी जताई जा रही है कि दोनों गांव छोड़कर भागने की फिराक में थे, इसलिए दोनों ने अपने कपड़े बेग में रख लिए थे। नरेश और रीना के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। करेरा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस दोनों के।परिजन से पूछताछ कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि दोनों ने अपनी मर्जी से पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर जान दी है, या फिर उन्हें भागने से पहले किसी ने देख लिया, और दोनों को मारकर पेड़ पर फंडा बनाकर लटका दिया।
एक ही पेड़ पर कुछ इस तरह मिले नरेश और रीना के शव
1 thought on “एक ही पेड़ पर लटकी मिली महिला और युवक की फांसी के फंदे पर लाश”