September 30, 2025
img_20250404_2105515128861974117698171.jpg

देर दोपहर हुआ हादसा, तो बच गई लोगों की जान, हार्वेस्टर स्टॉल से टकराकर पलटा
शिवपुरी। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम सुमैंला के पास शुक्रवार की देर दोपहर एक हार्वेस्टर खेत में फसल काटने की बजाए चाय-नाश्ते के स्टॉल में घुसने के बाद पलट गया।
आज दोपहर लगभग 2 बजे जब गर्मी पूरे चरम पर थी, तब ग्राम सुमेला के पास हाइवे किनारे एक स्टाउलनुमा होटल की तरफ एक तेज रफ्तार हार्वेस्टर आया, तो दुकान में बैठा दुकानदार ने भागकर अपनी जान बचाई। हार्वेस्टर स्टॉल में घुसकर पलट गया। बताते हैं कि हार्वेस्टर की स्टेयरिंग फेल हो जाने से यह हादसा हुआ।
महत्वपूर्ण बात यह है कि उक्त चाय-नाश्ते के स्टॉल पर सुबह के समय खरीददारों की अधिक भीड़ रहती है, जबकि देर दोपहर उस पर कोई ग्राहक नहीं था। यदि यह हादसा सुबह होता, तो जनहानि हो सकती थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हार्वेस्टर को सीधा करवाकर आवागमन सुलभ कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page