
शिवपुरी। जिले के सीहोर थानांतर्गत ग्राम कांकर में रहने वाले एक परिवार को अपने घर के पड़ोस में हो रही शराब की अवैध बिक्री की शिकायत करना महंगा पड़ गया। शराब ठेकेदारों ने इस परिवार पर हमला कर दिया, तथा हमले के दौरान तीन पुलिसकर्मी भी ठेकेदार के लोगों के साथ होने की शिकायत पीड़ित परिवार ने की है।
ग्राम कांकर में रहने वाले खेमसिंह कुशवाह ने पिछले दिनों शिकायत की थी कि हमारे घर के पड़ोस में अवैध रूप से शराब बिक रही है। जिसके चलते गांव का माहौल खराब हो रहा है और आएदिन लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं। खेमसिंह ने बताया शिकायत करने के बाद बीते 3 मार्च को शाम 5-6 बजे शराब ठेकेदार के लोग तीन पुलिसकर्मी हमारे घर आए, और जबरन दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। जब कुशवाह के परिवार ने दरवाजा नहीं खोला तो उक्त लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया, तथा खेमसिंह की दादी व मा के साथ मारपीट करते हुए धमकी दी कि अब यदि शिकायत की तो किसी भी दिन झूठे केस में फंसाकर दाखिले हवालात कर देंगे। चूंकि स्थानीय पुलिस शराब ठेकेदार के साथ मिली हुई है, इसलिए पीड़ित परिवार ने आज एसपी से शिकायत की है। उधर पुलिस का कहना है कि फरियादी खुद ही अवैध शराब बेचता है।
