
प्रसूता के अटेंडर से मारपीट करने के आरोप की हुई जांच में दोषी डॉक्टर, गेंद अब एमडी मैडम के पाले।में
शिवपुरी। अब मनपुरा के मरीजों के लिए खतरा बढ़ गया, क्योंकि जिला अस्पताल में मरीजों के अटेंडर के साथ लात-घूंसे चलाने वाले डॉक्टर का ट्रांसफर मनपुरा स्वास्थ्य केंद्र के दिया गया। इस मामले की जांच रिपोर्ट में डॉक्टर साहब भी दोषी पाए गए, इसलिए अभी प्रारंभिक सजा ट्रांसफर के रूप।में मिली, जबकि कार्रवाई के लिए गेंद एमडी मैडम के पाले में डाल दी गई।
ज्ञात रहे कि बीते बुधवार की सुबह जिला अप्सतला में भर्ती प्रसूता के अटेंडर ब्रजेश रजक निवासी मल्हावनी पिछोर के साथ जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अनुराग दंडोतिया ने मारपीट कर दी थी। इस पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, लेकिन हर बार की तरह इस मामले की फुटेज जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ बीएल यादव ने न तो जिला जनसंपर्क को भेजी और ना ही मीडिया को जारी की। क्योंकि फुटेज में डॉक्टर साहब फाइटिंग करते नजर आ रहे थे। घटना के तीन दिन बाद जिला अस्पताल प्रबंधन ने पूरे घटनाक्रम की जो रिपोर्ट जारी की, उसमें प्रसूता के अटेंडर को भी आरोपी बनाने का प्रयास किया गया। हालांकि आज उक्त डॉक्टर अनुराग दंडोतिया का ट्रांसफर सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषिश्वर ने जिला अस्पताल से मानपुरा अस्पताल कर दिया।
जिला अस्पताल के सीएस डॉ. बीएल यादव का कहना है कि घटना का फुटेज हमने इसलिए जारी नहीं किया, क्योंकि उस घटना का कोई खंडन जारी नहीं करना था। डॉक्टर ने सेवा नियम शर्तों का उल्लंघन किया है, इसलिए उसकी जांच रिपोर्ट हमने वरिष्ठ अधिकारियों और एमडी मैडम को भेज दी है। ट्रांसफर तो सीएमएचओ ने किया है।
बोले सीएमएचओ: पहले भी सीएमएचओ: पहले की भी थीं शिकायतें
जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अनुराग दंडोतिया का ट्रांसफर मनपुरा कर दिया है। क्योंकि उनकी पहले भी इस तरह की शिकायतें आ चुकी थीं। नौकरी में रखने या हटाने का अधिकार एमडी मैडम के पास है, इसलिए मामले की जांच रिपोर्ट उनके पास भेज दी है।
डॉ. संजय ऋषिश्वर, सीएमएचओ शिवपुरी









