November 15, 2025
img_20250122_2003583947597132213249362.jpg

छात्रा दोस्त के परिजनों पर मारपीट कर पुलिस केस में फंसाने की धमकी का आरोप
शिवपुरी। शहर के ठाकुरपुरा में रहने वाले एक 10वीं के छात्र ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। महत्वपूर्ण बात यह है कि छात्र ने यह कदम अपने जन्मदिन पर ही उठाया। परिजनों का आरोप है कि छात्र के साथ उसकी छात्रा दोस्त के परिजनों ने मारपीट कर उसे पुलिस की धमकी दी थी।
ठाकुरपुरा में रहने वाले राजेंद्र दोहरे का छोटा बेटा नीतेश सीएमराइज स्कूल।में कक्षा दसवीं का छात्र था। बीते मंगलवार 21 जनवरी को नीतेश का।जन्मदिन था, जिससे पूरा परिवार खुश था। नीतेश भी कोचिंग पढ़ने गया और देर शाम तक वापस नहीं आया, जबकि उसके परिजन को एक शादी में जाना था।
जब इंतजार के बाद भी नीतेश नहीं आया तो बड़े भाई नितिन को घर पर छोड़कर परिजन शादी में चले गए। नितिन ने बताया कि रात 8.30 बजे नीतेश घर आया तो काफी उदास था। नीतेश ने जब शादी में जाने से मना कर।दिया तो नितिन उसे घर पर नाना के साथ छोड़कर शादी में चला गया। रात 10.30 बजे जब परिवार शादी से लौटकर आया तो कमरे में नीतेश का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था।
दोस्त ने बताया मौत का कारण
मृतक छात्र नीतेश के भाई नितिन ने बताया कि मेरे भाई की दोस्ती फिजिकल पर रहने वाली कक्षा 9 की छात्रा से थी। कल जन्मदिन पर मेरा भाई जब उससे मिलने गया तो छात्रा के परिजनों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। साथ ही उसे पुलिस केस में फंसाने की धमकी भी दी। इसी बात से नीतेश उदास था। यह राज मृतक छात्र के एक दोस्त ने खोला, जिसे नीतेश ने फिजिकल पर बुलाया था।
पीएम में मिले चोट के निशान
इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर छात्र के शव का।पोस्टमार्टम करवाया। छात्र के शरीर पर चोट के निशान भी बताए जा रहे हैं। पुलिस सभी एंगल से।जांच कर रही है।

मृतक छात्र के घर के बाहर लगा लोगों का जमघट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page