शिवपुरी। जिले के करेरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोडा के पास कोटा-झांसी फोरलेन पर शनिवार की सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर।मार दी। जिसमें एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे ने इलाज के लिए ले जाते समय दुनिया छोड़ दी। मृतक युवक झांसी के थे।
झांसी के सुमेर नगर ईसाई टोला निवासी तरुण शाक्य (19) एवं प्रदीप अहिरवार (19), ग्राम खैराई में एक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से वापस अपने घर झांसी जा रहे थे। सुबह 6 बजे जब युवकों की बाइक ग्राम टोडा के पास से गुजर रही थी, तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चला रहे तरुण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि प्रदीप।को करेरा अस्पताल से झांसी रेफर करने के बाद रास्ते में दम तोड़ दिया। दोनों युवकों का पीएम करेरा में करने के बाद शवों को झांसी उनके घर भेज दिया। करेरा पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।