
कर्बला के पास मोड पर अंधेरा होने और सड़क खराब होने से बाइक सवारों को खतरा
शिवपुरी। शहर की श्रीराम कॉलोनी में रहने वाले 30 वर्षीय बाइक सवार युवक में शनिवार की देर शाम किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर 3 घंटे तक सड़क किनारे पढ़ा रहा, तथा देर से उपचार मिलने की वजह से उसकी जान चली गई।
श्रीराम कॉलोनी में रहने वाले मनीष कुशवाह (30) अपनी बाइक से शनिवार की देर शाम को कर्बला के मोड़ से गुजर रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने मनीष की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक भाग गया, जबकि बाइक सवार मनीष सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे पढ़ा रहा। चूंकि सड़क वहां पर बहुत अधिक खराब है तथा गिट्टियां में बाइक स्लिप मार रही हैं। सड़क खराब होने की वजह से इस सड़क से गुजरने वाले लोग दाएं-बाएं देखने की बजाए सड़क पर फोकस रहता है। यही वजह से कि मनीष घायल होकर 3 घंटे तक पडा रहा।
जब मनीष के परिजन उसकी तलाश में निकले तो वो गंभीर हालत में सड़क किनारे पढ़ा मिला। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। डॉक्टर का भी कहना था कि उपचार में देरी की वजह से जान चली गई।
